24 C
en

UP News: व्यापारी समागम में शामिल होने बस्ती पहुँचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

 


बस्ती: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बस्ती द्वारा आज मालवीय रोड बस्ती स्थित जिला कार्यालय के उद्घाटन के सुअवसर पर एक विशाल व्यापारी समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संगठन के कार्यालय का उद्घाटन कर व्यापारी समागम को संबोधित करते हुए व्यापारी हितों की रक्षा की बात कही एवं प्रत्येक व्यापारी परिवार से एक व्यक्ति को राजनीति में आने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बस्ती एवं असम राज्य के प्रभारी भाजपा के हरीश द्विवेदी ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित व्यापारियों से जुड़े तमाम मुद्दों को रखा गया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र जी का व्यापारियों ने पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवेकानंद मिश्र ने कहा कि वे बस्ती के व्यापारियो के साथ हैं और व्यापारियों की हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम  के संयोजक जगदीश अग्रहरि ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में व्यापारियों का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए खून का एक एक कतरा समर्पित रहेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में अंकुर वर्मा, नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्षा प्रतिनिधि, हरैया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन  राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , प्रमोद सिंह पप्पू एवं संत कुमार कसौधन नीरज गुप्ता राम प्रसाद गुप्ता अरविंद चौधरी, रवीन्द्र कश्यप संजय गुप्ता आकाश कसौधन ध्रुव कसौधन पवन अग्रहरि वीरेन्द्र बरनवाल संजय अग्रहरि राधेश्याम जायसवाल माता प्रसाद कसौधन सौरभ अग्रहरि विनोद गुप्ता अवनीश सिंह रवींद्र शुक्ला विजय पाण्डेय सहित पूरे जनपद से हजारों की संख्या में व्यापारी समाज के लोग उपस्थित रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment