24 C
en

विद्यालयों में समय परिवर्तन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में गर्मी व उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन, सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाया भुगतान और पेंशन पत्रावली न भेजने, जीपीएफ से लोन व अन्य कार्यों में हीला हवाली और धन वसूली सहित विभिन्न शिकायतें शामिल रहीं। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। दोपहर 12:00 के बाद पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है और बच्चों को घर जाते समय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था भी ठीक नहीं है इन समस्याओं को देखते हुए प्रयागराज सहित अन्य जनपदों की तरह जिले में भी विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाए। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि इस वर्ष 40 से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं नियमानुसार छः माह पूर्व ही उनकी पेंशन पत्रावली भेजने और जीपीएफ भुगतान का निर्देश है परंतु छः माह उपरांत भी किसी भी शिक्षक के जीपीएफ का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है और शिक्षकों से धन वसूली का कार्य भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के जीपीएफ से लोन लेने तथा मानव संपदा पर वेतन न लॉक कर पाने वाले शिक्षकों से भुगतान आदि के संबंध में धनराशि की मांग की जाती है धनराशि न देने पर कई महीनों तक भुगतान लंबित रखा जाता है इससे शिक्षकों का बड़े स्तर पर शोषण हो रहा है। शिक्षकों ने मांग किया की सारी समस्याओं का जल्द निदान किया जाए।

 ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव,अशोक यादव,अनिल पाठक,संतोष पाण्डेय, रजनीश यादव,उमाशंकर पाण्डेय,विवेक सिंह,गौरव चौधरी, शेष नाथ,शिवप्रकाश सिंह,अविनाश दुबे,प्रमोद सिंह,विवेक कांत,राजेश गिरी,रवि प्रताप सिंह ,सनद पटेल,सुरेश गौड़,उमाकांत शुक्ल आदि लोग शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment