24 C
en

सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में विधि विधान से हुआ नये सत्र का आरम्भ

 


बस्ती। सेन्ट फ्रांसिस स्कूल शिवा कालोनी में विधि विधान से  नये सत्र का आरम्भ हुआ।  प्रबंध निदेशक सुष्मिता सानू, प्रधानाचार्य सोनिया थॉमस ने शिक्षकों के साथ छात्रांे की आरती उतारने के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
 प्रबंध निदेशक सुष्मिता सानू ने कहा कि अच्छी शिक्षा से जीवन बदलता है, छात्र संवेदनशील, करूणामयी, लक्ष्य के प्रति दृढ प्रतिज्ञ हो इस दिशा में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। बताया कि सेन्ट फ्रांसिस स्कूल का नया भवन चननी में बनकर तैयार हो गया है। अगले  माह से यहां बच्चों को शिक्षा दी जायेगी। प्ले से कक्षा 8 तक के छात्रों की सुविधा और आवश्यकता को देखकर भवन निर्माण कराया गया है जहां की दीवारोें से भी बच्चे सीखे।
प्रधानाचार्य सोनिया थॉमस ने बताया कि छोटे बच्चों को   अध्ययन से जोड़ना चुनौतीपूर्ण होता है। इसका एक मनोविज्ञान है। जब नन्हें, मुन्ने छात्रों को लक्ष्य से जोड़ दिया जाता है तो वे स्वतः प्रेरणा से आगे बढते हैं। कहा कि शिक्षा के लिये साधना और संसाधन दोनों आवश्यक है। सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है जिससे बच्चों का मन लगे। शिक्षिका ज्योति, शैल, सारिका, साक्षी, माही, कृतिका, अन्नू, सुभाषिनी, मिमांशा, जान्हवी, कर्ण प्रिया, अमीशा द्वारा छात्रों को मनोवैज्ञानिक ढंग से श्रेष्ठतम शिक्षा दी जा रही है। यही कारण है कि कुछ दिनों में छात्र स्वयं अभिभावकोें पर दबाव बनाते हैं कि उन्हें स्कूल जाना है। यह बड़ी उपलब्धि है। 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment