24 C
en

सेंट जोसेफ स्कूल, जिगना द्वारा नियमों का उल्लंघन, अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार, जांच एवं कार्रवाई की मांग




बस्ती: जनपद के प्लास्टिक कापलेक्स, जिगना स्थित सेंट जोसेफ स्कूल एक बार फिर विवादों में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय की मान्यता केवल कक्षा 8 तक ही सीमित है, बावजूद इसके वहां कक्षा 10 तक शिक्षण कार्य अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। यह न केवल शिक्षा विभाग के नियमों की अवहेलना है बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य को भी संकट में डालने वाला कृत्य है।


विद्यालय प्रबंधन पर धार्मिक भेदभाव के भी गंभीर आरोप लगे हैं। हाल ही में होली पर्व को लेकर विद्यालय द्वारा एक आपत्तिजनक नोटिस जारी किया गया, जिसे विरोध के बाद हटाना पड़ा। इससे पहले भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आते रहे हैं जो विद्यालय की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।


दो दिन पूर्व एक छात्र के पुनः प्रवेश को लेकर विद्यालय पहुंचे उसके माता-पिता के साथ प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा बदसलूकी, मोबाइल छीनने एवं धक्का-मुक्की किए जाने की घटना सामने आई है, जो विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। इस घटना ने अभिभावकों में रोष एवं भय दोनों उत्पन्न किया है।


विद्यालय पर वर्षों से अवैध रूप से शुल्क वसूली, धार्मिक पक्षपात एवं तानाशाही व्यवहार जैसे आरोप लगते रहे हैं। विद्यार्थियों व अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र न होकर एक निजी दबाव व वसूली का केंद्र बन चुका है।



एबीवीपी के जिला संयोजक विकास कसौधन ने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा उक्त विद्यालय पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। उन्होंने मांग की कि विद्यालय की संपूर्ण जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर विद्यालय की मान्यता को निरस्त किया जाए।


प्रतिनिधि मंडल में  मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री स्वास्तिक श्रीवास्तव, बृजभूषण उपाध्याय, महेंद्र चौधरी , अमरेंद्र पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment