24 C
en
Tuesday, April 8, 2021

अवैध ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के विरुद्ध हुई प्रवर्तन कार्यवाही ,16 वाहन किए गए सीज



बस्ती:परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध एक अप्रैल से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा। नाबालिक कदापि वाहन न चलाएं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उक्त अभियान के दृष्टिगत  02 अप्रैल को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 100 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चेक किये गये जिसमें 16 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहनों को पुलिस लाइन परिसर/जनपद बस्ती के विभिन्न थानों में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  पंकज सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और चालक एवं टैंपो मालिकों से आग्रह भी किया जा रहा है कि नाबालिक को वाहन चलाने को न दें और अपने वाहन के सभी कागजात एवं चालक ड्राइविंग लाइसेंस समय रहते सही करा लें, अन्यथा की स्थिति में वाहन चेकिंग के दौरान सीज कर प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।अभियान में यात्री/मालकर अधिकारी  प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं यातायात निरीक्षक  अवधेश तिवारी उपस्थित रहें, पुनः  अगले दिन परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।

Older Posts
Newer Posts
बलिया: छात्र नेता मनन दुबे मौत मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित लड़की की चली गई थी आंखों की रोशनी, ऑपरेशन के बाद मिली नई जिंदगी
बलिया पुलिस द्वारा 05 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Post a Comment