24 C
en

UP News: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हवेली ख़ास बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी का हुआ आयोजन

बस्ती: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हवेली ख़ास बस्ती में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पना शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।



विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए, जिनमें वाटर पॉल्यूशन, ग्रेन सिटी, हवा चक्की, लावा लैंप, मैजिक मिल्क, फ्लोटिंग एग, इनविजिबल इंक, लेमन बोल्कानो, बलून रॉकेट कार, ओसियन इन आ बॉटल, डांसिंग कॉर्न, रैंबो जार, ग्रो क्रिस्टल, सोलर कार, ड्रोन जैसे अनेक मॉडल शामिल थे।



आर्ट गैलरी में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें राम मंदिर, रामायण, गीता पाठ, स्कूल मॉडल, पवन चक्की, आजादी की क्रांति, रिवॉल्ट ऑफ 1857, ग्रेट इंडिया जैसे विषयों पर मॉडल बनाए गए। कक्षा 7 के छात्रों द्वारा बनाए गए चित्र और कलाकृतियों ने सभी को प्रभावित किया।



इसके अलावा, बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से हैंडमैड प्रोजेक्ट बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।


इस पूरी प्रदर्शनी को सीसीए हेड दिव्या त्रिपाठी, इंचार्ज हर्षिता पांडे, स्वाती सिंह और वंदना पांडे की अगुवाई में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के सहयोग से आयोजित किया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment