UP News: सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को Z प्लस सुरक्षा की मांग
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को Z प्लस सुरक्षा की मांग
बस्ती। सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के जरिए गृह मंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर को Z प्लस सुरक्षा की मांग की गई है।
जान से मारने की धमकी
जिलाध्यक्ष मनोज राजभर ने बताया कि डॉ अरविंद राजभर को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत है और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
सुरक्षा की मांग
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने डॉ अरविंद राजभर को Z प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। यह मांग ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री को भेजी गई है
इस दौरान
इस दौरान मुख्य रूप से युवा मंच जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राजभर, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी जी, आईटी सेल जिला अध्यक्ष दीपक यादव, मन्डल महासचिव रामपाल राजभर, विधानसभा कप्तानगंज आशीष राजभर, जिला प्रमुख महासचिव राजेश राजभर, संदीप चौहान, राजू चौहान, अजय राजभर, विजय राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment