24 C
en

इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा ने आइडियल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज किरन को रक्त देकर की मदद



बस्ती: इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा ने आइडियल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज किरन को रक्त देकर उसकी मदद की। दक्षिण दरवाजा निवासी किरन की सर्जरी होनी है। डाक्टर ने उन्हे खून चढ़वाने की सलाह दिया था। शरीर में रक्त कम होने के कारण सर्जरी संभव नही थी। सोसायटी के सज्ञान में मामला आया तो उसके लिये तत्काल बी पाजिटिव ग्रुप के रक्त का प्रबंध किया गया। 


इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रक्त के अभाव मं मरीज की जान नही जाने पायेगी। पूरी कोशिश होगी कि हर स्तर पर जाकर मरीज की मदद हो। सोसायटी का लक्ष्य ही मानवता की सेवा करना है। बशर्ते सही समय और माध्यम से मामलों की जानकारी होनी चाहिये। फोन पर सूचना मिली कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को रक्त की जरूरत है तुरन्त उसकी व्यवस्था कराई गयी। उन्होने कहा रेडक्रास सोसायटी का महत्व और उद्देश्य आम आदमी को भी समझने की जरूरत है जिससे पीड़ित मानवता की हर स्तर पर जाकर मदद की जा सके।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment