24 C
en

नाबालिग आदर्श उपाध्याय के मौत का मामला गरमायाः पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

 


भाजपा की सरकार में जंगल राजः आदर्श के हत्यारों पर दर्ज हो मुकदमा-कुशल तिवारी

बस्ती 31 मार्च । सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचकर नाबालिग आदर्श उपाध्याय के पिता ओम प्रकाश उपाध्याय से मिलकर मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। घटना की कड़े शव्दों में निन्दा करते हुये उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिवक्ता आदि से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिया।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जंगलराज कायम हो गया है। गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होने परिवार और स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन को आदर्श  उपाध्याय के हत्या मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करना ही होगा। उन्होने इस बात पर हैरानी व्यक्त किया कि प्रशासन और सरकार के लोग मामले की लीपापोती करने में लगे हैं। मृतक नाबालिग आदर्श उपाध्याय के विरूद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाना हैरान करने वाला है। कहा कि दोषी किसी कीमत पर बचने नहीं पायेंगे। इसके लिये वे हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ है।
पूर्व सांसद कुशल तिवारी के साथ पीड़ित परिवार को ढाढस  बधाने वालों में मुन्ना मिश्र,  प्रशान्त पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, नीरज चौधरी, शेषनाथ तिवारी, राहुल चौधरी, गुड्डू पाण्डेय, सुनील मिश्र, रोहित पाण्डेय, के.डी. पाण्डेय  के साथ ही सपा के अनेक नेता, स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment