24 C
en

ब्राह्मण वेलफेयर महासभा बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी बस्ती को सौपा गया ज्ञापन



बस्ती। ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्राम उभाई, पोस्ट-भदावल, तहसील-हरैया,थाना-दुबौलिया, जिला-बस्ती निवासी 17 वर्षीय किशोर आदर्श उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय का दुबौलिया थाने में पिटाई के कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान मृत्यु की घटना प्रकाश में आया है, उक्त घटना काफी दुखद है। प्रांतीय निर्देशानुसार  ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में अपने  जिले के महामंत्री संतोष उपाध्याय व जिले के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्र सहित पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी बस्ती महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि घटना की सत्यता के आधार पर प्रकरण में न्याय दिलाये जाने एवं दुःखी गरीब ब्राह्मण परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता दिलाया जाए। ब्राह्मण सदैव समाज में सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना को लेकर के चलने वाला वर्ग है जो समाज में इस तरह की घटना की निंदा करता है। ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री आनंद मोहन मिश्र ने भी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए दुःखी ब्राह्मण परिवार को आर्थिक सहायता एवं न्याय दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment