राजन इंटरनेशनल एकेडमी की सारी तैयारियां पूरी आज से होगी वार्षिक परीक्षाएं-सानू एंटोनी
बस्ती। मुख्यालय स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आज 8 मार्च शनिवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदो ने बताया कि वार्षिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सत्र 25-26 में एकेडमी को बेहतर बनाने की दिशा में काफी काम किया गया है छात्रों की संख्या में बृद्धि को देखते हुए कक्षाएं बढ़ाई गई है तो वही योग्य शिक्षको का चयन भी हुआ है।विद्यालय के अगर सुविधाओं की बात की जाए तो अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया तो वही बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था बनाई गई है जो पूर्णतया निःशुल्क होता है।
उन्होंने कहा कि एकेडमी के शिक्षक पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ छात्रों को भविष्य संवारने में लगे हुए पिछले तीन वर्षों में अभिभावकों ने जो भरोसा किया है उसपर प्रवंध तंत्र खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास किया है। साथ ही हमारा यही प्रयास है कि हर सत्र में कुछ नया एवं बेहतर किया जाए।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि प्लेवे से लेकर 12 तक की वार्षिक परीक्षाए आज 8 मार्च से प्रारम्भ हो रही है हमारे शिक्षको ने वार्षिक परीक्षा के सभी कोर्स कम्प्लीट करवा लिए है परीक्षा के पूर्व सभी बच्चों का टेस्ट भी लिया गया जिसमें छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा।
एकेडमी के मैनेजमेंट का पूरा प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनका समग्र विकास हो। डांस म्यूजिक खेल वगैरह जैसी चीजों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का चौथा सत्र है लगभग 28सौ से ऊपर छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है इसका मतलब यह है कि अभिभावकों को अपने बच्चों में परिवर्तन दिख रहा है। इस सत्र में एकेडमी का पूरा फोकस छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर है।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकी, स्मार्ट क्लासेज, के साथ अनुभवी शिक्षकों की स्पेशल टेक्निकन के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाए रखना ही राजन इंटरनेशनल एकेडमी की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि आज शनिवार से परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है जिसमे सारे सलेब्स प्रिपेयर कराए जा चुके है। जिन छात्रों का शुल्क न जमा हुआ हो उनके अभिभावक समय से एकेडमी में पहुँचकर अपने पाल्यो का शुल्क जमा कराकर एडमिट कार्ड प्राप्त करले जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Post a Comment