24 C
en

इंसिरिपेशन अवार्ड के लिये चयनित हुई सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज की छात्रा

 


इंसिरिपेशन अवार्ड के लिये चयनित होने पर छात्रा को बधाइयों का तांता
इंसिरिपेशन अवार्ड के लिये चयनित होने पर कालेज ने छात्रा को सम्मानित किया
बस्तीं, 31 मार्च। सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज, बनकटी की 8वीं कक्षा की छात्रा दिव्यांशी पुत्री रामवृक्ष का चयन उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंसिपिरेशन अवार्ड के लिये हुआ है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से लाभार्थी के अकाउंट मेंं डीबीटी के जरिये 10 हजार रूपया भेजा जाता है। दिव्यांशी की इस सफलता से उसके परिजनों और कालेज में खुशी का माहौल है।

कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने दिव्यांशी को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। नीलम मौर्य ने कालेज में आयोजित समारोह में कहा कि दिव्यांशी पर कालेज गर्व करता है। आज पूरा इलाका उस पर गर्व कर रहा है। उन्होने कहा दिव्यांशी को कालेज हर प्रकार की सहायता करने को तैयार है। प्रबंधक ने उसे बधाइयां दी। इसके साथ ही छठीं कक्षा की पल्ल्वी, रिया, मीनाक्षी, 7 वीं की खुशी यादव, अंकिता गौतम, अनोखी मिश्रा, 8वीं की नेहा, दिव्यांशी, हर्षिता, 9वीं की प्रियांंशी, सविता, अफरीन तथा 11वीं की अंजली गौतम, खुशबू तथा महिमा गौतम को मौजूदा सत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उनका हौसला बढ़ा गया। इन छात्राओं को प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने बधाइयां दी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment