24 C
en

समय माता मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन राम विवाह सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त



बस्ती: पोखरा पोखरनी मार्ग पर स्थित गोयरी समय माता मंदिर पर चल रहे। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सप्तम दिवस में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज जी ने राम सीता का जय माल उसके पश्चात राजा दशरथ जी को अयोध्या के लिए संदेश भेजकर बारात जनकपुर लाना वा राम सीय सिर सिंदूर देहीं। सोभा कही न जाति विधि केंही।। राघव सरकार मैया किशोरी जी को सिंदूर डालते हैं और मां प्रभु के बामांग में बैठती है।राम सीता के विवाह के साथ-साथ और भी तीनों भाइयों का विवाह का वर्णन किया।


इस मौके पर मुख्य यजमान शिव पूजन व उनकी पत्नी गेना देवी कक्कू शुक्ला, कौशलेन्द्र पाण्डेय, बड्डे चौधरी, सूर्य नाथ चौधरी ,

पूर्णमासी ,विकास ,मनोज ,विवेक , गायत्री देवी,अश्वनी अग्रहरि ,गोपाल गुप्ता ,सौम्या कीर्ति , पूजा , लक्ष्मी ,सोनी ,दुर्गावती , प्रीति , सलोनी, पुष्पादेवी ,आदि भारी मात्रा में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

 पूज्य श्री महाराज जी ने 24मार्च 2025दिन सोमवार को विशाल भंडारे में समस्त क्षेत्रवासी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment