24 C
en

धूमधाम से मनाया गया दी सिटी मोंटेसरी स्कूल का स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह



बस्ती: दी सिटी मोंटेसरी स्कूल में विद्यालय के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम  विद्यालय हर्षोल्लास के साथ मना रहा है  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की वंदना कर किया गया भाग लेने वाले बच्चों में दिव्या ,अनन्या, श्रेया, आराध्या पांडे , वृंदा तिवारी ,समृद्धि एवं वैष्णवी रही । मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष एसपी शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि अजय सिंह गौतम जिला प्रभारी भाजपा संत कबीर नगर सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव सत्येंद्र श्रीवास्तव भाजपा की वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला राजकुमार शुक्ला अभिनव उपाध्याय अखंड प्रताप सिंह सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक डायरेक्टर जेपी तिवारी दनवासपुर स्कूल के डायरेक्टर राजेश मिश्रा कौशलेंद्र पांडे अभिषेक सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितेश शर्मा व्यवसाय राजेश अग्रवाल का अजीत चौधरी मनमोहन श्रीवास्तव काजू आवास विकास सभासद परमेश्वर शुक्ला और पप्पू शुक्ला दुर्गेश श्रीवास्तव देव धर्मेंद्र त्रिपाठी आदि गणमान्य एवं  विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मां सरस्वती की वंदना करने वाले बच्चों में सुकृति अनु दुबे रिया आराध्या और दीपिका रही मां सरस्वती का पूजन करने के उपरांत विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत स्वागत गीत के माध्यम से  किया गया स्वागत गीत प्रस्तुत करने वालों में ममता मैम ,सुप्रिया मैम अनुष्का मैम ,बारिशा मैम ,निशा मैम ,संध्या मैम, अंजू मैम, रोली मैम ,स्वप्निल मैम, सोनाक्षी मैम, एवं दिशा साहू मैम रही।



  इस अवसर पर प्रबंधक अनूप खरे  ने कहा सीएमएस विद्यालय बस्ती  वह उत्कृष्ट विद्यालय है जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है और बच्चों को कमउम्र में बच्चों को उत्कृष्ट संस्थानों में जैसे आईआईटी,इसरो जैसे संस्थानो में भेजने का प्रयास करता है आप सब ने जिस प्रकार से आज तक आशीर्वाद दिया है ऐसे भविष्य में आप सब का आशीर्वाद मिलता रहेगा यह उम्मीद है  विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किया जाता रहा है विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं बच्चों को हमारी शुभकामनाएं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा टुकुर-टुकुर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया भाग लेने वाले बच्चों में आर्यवीर अस्मिता अश्वत अखंड आशी आयांश दर्श दिव्यांशी दिशा हर्षिता पीहू उदित स्वातीका एवं उन्नति रही एलजी के बच्चों द्वारा बम बम भोले की इस पर आहान आध्या आरोही अद्विक आर्य पार्थ रुद्र श्रेया सिवान शिवांश श्रीवास्तव विराज आप विकास समीर एवं सत्य ने भाग लिया अच्छा नर्सरी की हमारे विद्यालय की वोटर गंज शाखा के बच्चों द्वारा मोबाइल फोन थीम पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिम श्रेष्ठ उत्कर्ष एवं सार्थक शिवांश अंश दीपांशु प्रियांशु सोनाली सेजल वंदना काव्य सुखना एवं आकृति ने भाग लिया कक्षा यूकेजी के पार्टी तो बनती है गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में अभी ऐश्वर्या अपराजिता अवंतिका अयांश पलक ऋषभ रूही सिद्धि सुकृति वैष्णवी समर्थ विक्रांत एवं वेदांश रहे बच्चों द्वारा किए जा रही मजदूरी थीम पर एक छोटी सी आशा कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिनमें भाग लेने वाले बच्चों में राज मोरिया सॉरी आजाद अंसारी निषाद अंश सिंह अनुज आदित्य कुमार अरनव सिंह नेहा नव्या आराध्या तिवारी आराध्या पटेल एंजेल सिंह अन्य सुधा पूजा एवं रिंकी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया कक्षा 2 की छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण गोविंद एवं केसरी के लाल गीत पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई प्रस्तुति देने वाले बच्चों में रविश शामिल वंश रौनक पालक एवं तानिया रहे विद्यालय की वार्षिक परीक्षा फल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रैंकर्स को विद्यालय परिवार के द्वारा सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया एक अन्य कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक अन्य कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के द्वारा कुक्कड़ गीत पर नेहा अन्य आराध्या तिवारी आराध्या पटेल एंजेल सिंह रिंकी सुधा प्रीति गुंजन नव्या पूजा दीपा आदि बच्चों ने भाग लिया अक्सर इस दुनिया में जीत पर दीपिका यादव ने गीत प्रस्तुत किया आए हुए सभी यादों को ने बच्ची के इस गीत को बहुत ही सराहा रानी अहिल्याबाई पर बच्चों के द्वारा एक ड्रामा की प्रस्तुति दी गई जिम भाग लेने वाले बच्चों में दिव्या सुहानी समृद्धि शौर्य राशि एवं चित्रांश में भाग लिया हम पागल नहीं है भैया गीत पर विद्यालय के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया किसने वृंदा अथर्व विनायक रूद्र स्नेहा सिद्धि आर्य एवं विराट ने भाग लिया विद्यालय के कक्षा 11 की छात्रा अनिकेत पांडे के द्वारा छूकर मेरे मन को गीत प्रस्तुत किया गया आए हुए सभी विभागों एवं मुद्दों को बच्चों की स्पीड को काफी सारा गोलमाल सॉन्ग पर कक्षा 5 के छात्रों के द्वारा एक बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई भाग लेने वाले बच्चों में वैष्णवी आराध्या पांडे अन्य आराध्या पाठक हिमांशु राहुल अरविंद सौम्या पांडे विराज के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई धड़क धड़क गीत पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक अन्य प्रस्तुति दी गई जिसमें विद्यालय के कक्षा 2 के बच्चों में पलक वंश सोमिल रविशा वैष्णवी अंबिका आराधिका अद्विका पीयूष अमृत समर्थ स्वेता एवं वेदांत ने भाग लिया एक सोलो गीत पर आई गिरी नंदिनी विद्यालय की बच्ची आस्था पांडे के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई देश के किसानों के सम्मान में एक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई भाग लेने वाले बच्चों में दिव्या वैष्णवी राशि अन्य त्रिपाठी 10 अनमोल रूद्र शिखर समृद्धि सौम्या पांडे ने भाग लिया पाल पाल दिल के पास गीत पर गीत विद्यालय के ही छात्र आदित्य प्रताप के द्वारा प्रस्तुत किया गया कक्षा एक के बच्चों में गुलाबी शरण गलती से मिस्टेक गीत पर बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति पलक रवि सा वैष्णवी आराधिता अंबिका अजविका एवं श्वेता के द्वारा प्रस्तुत की गई विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक बॉलीवुड सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किया गया भाग लेने वाले बच्चों में आरोही अन्य मानवी प्रति श्रद्धा रही राधे-राधे गीत पर दिव्या समृद्धि वैष्णवी ने भाग लिया देशभक्ति गीत पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा भाग लेने वाले बच्चों में रुद्र चित्रांश दिग्विजय प्रज्वल देवांश शिखर अयांश सिद्धार्थ एवं कवि ने अच्छी प्रस्तुति दी एवं कार्यक्रम के अंत में सभी माओ के सम्मान में एक प्रस्तुति कक्षा 11 के बच्चों द्वारा दी गई भाग लेने वाले बच्चों में अनिकेत पांडे अभिजीत यादव नीरज कुमार गौड़ आदर्श पांडे शिवानी सिंह अनन्या सिंह क्षितिज आदित्य सिंह मानवी ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया आए हुए सभी आगंतुकों एवं सभी अभिभावक गणों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों को काफी सराहा इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों को मोमेंटम देकर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि एवं आए हुए सभी गणमान्य के द्वारा सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया । अध्यापकों में संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव सूरज श्रीवास्तव श्रीराम यादव  स्मिता अस्थाना शशि कला सिंह दानिश रजा अंजू सिंह कुमार आनंद  शिव शंकर श्रीवास्तव विमला सिंह सोनाक्षी गुप्ता रोली गुप्ता रिया अस्थाना निशा पांडे संतोष पांडे मीना त्रिपाठी स्वप्निल कनौजिया आकृति उपाध्याय दिशा साहू वेदव्यास चौबे अनुष्का मिश्रा कविता कसौधन सविता त्रिपाठी संध्या पांडे सुप्रिया कश्यप प्रीति पांडे ममता  सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment