24 C
en

सीडीए एकेडमी मथौली मे पेरेंट्स मीटिंग एवं पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

 



  वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी, बस्ती...... शनिवार को सीडीए एकेडमी चंद्रनगर मथौली बनकटी के वार्षिक परीक्षाफल परिणाम  (अंक पत्र) वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नर्सरी  से कक्षा 11 वीं तक के कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

‌       सीडीए एकेडमी में नर्सरी  से कक्षा 11 तक के कक्षा में 90% से लेकर 99% प्राप्त  करने वाले  छात्र छात्राओ मे सुहाना,मांशी शुक्ला, रौनक  तिवारी,अभिजीत पाल, गुफरान, शुभम, हिमांशी , आयूष , अरूध्या  सोनी , आदर्श यादव , प्रतीक यादव  सहित दर्जनों  प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य गतिविधियो में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक इ0 अरविन्द पाल  व निर्देशिका डा0अरूणा पाल द्वारा अंक पत्र  व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।   

        विद्यालय प्रबंधक इं0अरविन्द पाल ने कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त नही किया उनको निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। शिक्षा के माध्यम से बच्चे अपने अधिकारो कर्तव्यों को समझ सकते हैं और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं, शिक्षा से बच्चों का बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होता है,

     विद्यालय की  निर्देशिका  डा0 अरूणा पान ने कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है बल्कि यह बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है एवं उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त्र करती हैl  जिससे वे आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनते हैंl इसके लिए अध्यापको की मेहनत रंग ला रही है। अगर इसी तरह अध्यापक मेहनत करते रहे और अभिभावक  सहयोग  करते रहे तो और बेहतर किया जा सकता है ।

     इस अवसर पर   संजय कुमार  यादव, नीतू सिंह, पियूष त़िपाठी, चंदा मिश्रा, रेनू पांडेय, श्ववेता पांडेय, अवधेश  चौधरी,   रवि पांडेय, दीपक जैसवाल , अभिलाष श्रीवास्तव  , पंकज दूवे आदि लोग उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment