24 C
en
Sunday, May 18, 2021

वरिष्ठ अधिवक्ता यंग बार बस्ती अतुल भट्ट विक्की की बड़ी बहन सीमा शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन, अधिवक्ताओं ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि



बस्ती: वरिष्ठ अधिवक्ता यंग बार बस्ती अतुल भट्ट विक्की के बड़ी बहन सीमा शर्मा पत्नी अतुल शर्मा का आज हृदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया है। जिससे अधिवक्ता समाज में शोक की लहर है इस बीच अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति की कामना किए तथा उनके परिवार को ढाढस भी दिया इस बीच तमाम अधिवक्तागढ़ मौजूद थे। जिसमें रक्षा राम शुक्ला विनोद भट्ट राम चंद्र सिंह लक्ष्मी नारायण शुक्ला उपेन्द्र शर्मा शिवाकांत तिवारी प्रदीप पांडे प्रदीप मौर्य राम प्रगट मिश्रा अम्बर श्रीवास्तव विकास शुक्ला अरविंद सिंह आशुतोष सिंह मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts
Ballia News: कामायनी को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले सांसद मस्त
प्रयागराज की याद दिलाता है बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ - डॉ. सतीश द्विवेदी
Ballia news: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेदुआ से हुआ पोलियो अभियान का शुभारंभ

Post a Comment