भाजपा नेताओं ने घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियां का पत्र देकर किया जनसम्पर्क
बस्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को लेकर आज बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा खिरीघाट में घर-घर जनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियां का पत्र देकर संपर्क किया गया ,
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानन्द उर्फ नन्हे ने संपर्क करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान हमारे लिए सदैव पूज्नीय व सम्मनिय रहे हैं ,किसानो की खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, हमारी सरकार में नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन सर्वोपरि है मिशन शक्ति ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ,बीसी सखी ,निराश्रित महिला पेंशन, सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी जैसे अनेक युगांतरकारी प्रयासों ने नारी शक्ति के समग्र सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित किए हैं ।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहां की हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है, पिछले 8 वर्षों में साढे आठ लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी हैं पारदर्शिता और निष्पक्ष भारतीय प्रक्रिया के जरिए युवाओं को नई पहचान और वैश्विक मंच प्रदान किया गया है आज जब प्रशिक्षित और दक्ष कार्मिक शासकीय सेवा का हिस्सा बनते हैं तो कार्यपद्धति में तेजी आती है यही वजह है कि उत्तर प्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं ,बल्कि देश कीअर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है।
जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से श्री सुधीर सिंह ,अखिलेश सिंह शिवा, श्री कृष्ण पाल सिंह बब्ब् पूर्व प्रधान ,नरेंद्र सिंह संजय सिंह ,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, दीपू सिंह बबलू, आनंद सिंह ,दिवाकर चौबे, पंकज कुमार आदि ।
Post a Comment