24 C
en

परीक्षा परिणाम शिक्षकों के लगन और निष्ठा का फल- शिखा चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका

 राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण

शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

बेहतर शिक्षा हमारा लक्ष्य- शिखा चतुर्वेदी




बस्ती। शनिवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण औरं शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर कहा कि यह शिक्षकों के लगन और निष्ठा का परिणाम है कि उन्होने छात्रों को बेहतर शिक्षा दिया। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि जिन छात्रों के अंक कम आये हैं वे और परिश्रम करें। एकेडमी का लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और सर्वागीण विकास है।

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर कहा कि राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में बेहतर शैक्षणिक वातावरण है और छात्रों को शिक्षा के साथ ही  खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है जिससे वे देश के श्रेष्ठ नागरिक बन सके। समग्र शिक्षा और सही मार्ग दर्शन हमारा लक्ष्य है ।  

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में अनेक अभिभावकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिस पर प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि सबसे सहयोग और मार्ग दर्शन से ही  राजन इण्टर नेशनल एकेडमी  का निरन्तर विस्तार हो रहा है। पूरा प्रयास होगा कि जो सुझाव आये है उसे व्यवहारिक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाय। बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में संसाधनों की कमी नहीं होने पायेगी।

परीक्षा परिणाम वितरण किये जाने के मौके पर विद्यालय परिवार के जितेंद्र यादव,  पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, आशी कसौधन, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, शालिनी श्रीवास्तव, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, स्वेता गुप्ता, शिवांश उपाध्याय, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी, अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं ने योगदान दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment