24 C
en

विधायक टी सोनू कुमार झा ने औरंगजेब के मकबरे पर होने वाले खर्च को तत्काल रोकने की मांग, केंद्र सरकार को लिखा पत्र

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी से विधायक टी सोनू कुमार झा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे के रखरखाव पर हुए खर्च की विस्तृत जानकारी दी जाए। साथ ही, उन्होंने औरंगजेब के मकबरे पर होने वाले खर्च को तत्काल रोकने की मांग की है।



सोनू कुमार झा ने अपने पत्र में लिखा है कि जिसने हमारे मंदिरों को तोड़ा, हिंदू राजाओं की हत्याएं की और जो हमारी संस्कृति के दमन के लिए जिम्मेदार था, उसकी कब्र पर सरकारी पैसा खर्च करने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा है कि करदाताओं के पैसे का एक भी रुपया उस तानाशाह के मकबरे के रखरखाव पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में टिप्पणी की है, उन्होंने कहा है कि सभी लोग चाहते हैं कि मुगल शासक औरंगजेब का मकबरा हटाया जाए, लेकिन इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत ही करना होगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment