चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती: आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष और बलजीत कुमार कन्नौजिया ने बस्ती के जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि भैसाहटी गांव के गाटा संख्या 282 और 290 पर अवैध कब्जा हटाया जाए, जिससे वहां से गुजरने वाले चक मार्ग का निर्माण हो सके। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने इन गाटों पर अवैध कब्जा कर लिया है और कई सालों से वहां जोतने और बोने का काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि मौके का सही स्थलीय निरीक्षण कराकर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए। इस प्रदर्शन में बलजीत कन्नौजिया, अमित कुमार, अनिल कुमार कन्नौजिया, बृजेश सिंह और कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment