24 C
en

किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० बस्ती का वार्षिक समारोह धूम धाम से सम्पन्न



बस्ती: किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस०, बस्ती के एक प्रमुख प्री-स्कूल व प्राइमरी स्कूल, ने अपना वार्षिक समारोह सप्तरंग 2.0 आयोजित किया। इस अवसर पर छोटे - छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और अपने अभिभावकों और शिक्षकों को गौरवान्वित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत में किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० के निदेशक [अनुराग पांडेय] ने इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की व स्वागत भाषण दिया और बच्चों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमें अपने नन्हे - मुन्ने बच्चों पर बहुत ही गर्व है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने इस छोटे से जीवन काल में बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमारा उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और समर्थनकारी वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और कला को छोटी सी उम्र से ही विकसित कर जीवन में कुछ बड़ा कर सकें।"


इसके बाद बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक, कव्वाली और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उनके अभिभावक और दर्शकों ने बहुत पसंद किया। मुख्य अतिथि [अंकुर वर्मा] ने अपने संबोधन में बच्चों को उनके भविष्य के लक्ष्यों के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।


इस अवसर पर किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० के शिक्षिकाओं आकांक्षा, शाहज़ीन, रुमाइशा, शालिनी, अनीता, हिमांशी, मारिया अभिभावकों और बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। किड्ज़ी और एम०एल०जेड०एस० की काउंसलर [श्रुति पांडेय] ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा और साथ ही साथ हमारे ये नन्हे बच्चे निश्चित ही अपने कीर्तिमानों से बस्ती पर अपना एक अमिट छाप छोड़ेंगे ।"

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment