Basti News: कप्तानगंज रेंज में बिना लाइसेंस के ही चल रही हैं अवैध आरा मशीनें, जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल
बस्ती: कप्तानगंज रेंज क्षेत्र में कई सालों से वन कर्मियों की।मिलीभगत से अवैध आरा मशीनें चल रही हैं जिसके चलते धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ो की कटान चल रही हैं।उसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए है।
कप्तानगंज रेंज क्षेत्र के पोखरा,नयकापार, गुवाव,दुबौली,पकड़ी झब्बर,कुसौरा, पड़री, चकमा,मटेरा,बनहरा,सिंघोरिया, दुबौलिया, महराजगंज सहित,दो दर्जन से अधिक जगहो पर बिना लाइसेंस के अवैध आरा मशीने चल रही हैं।सूत्रों की मॉने तो वह कर्मियों द्वारा इन मशीनों के संचालक से हर महीने मोटी रकम लेकर प्रतिबंधित लकड़ियों की भी चिराई किया जाता हैं।अधिकतर मशीनें लकड़ी के ठेकेदारों की बताई जा रही हैं।क्षेत्रीय लोगो का कहना हैं कि शिकायत के बाद भी वन विभाग के उच्व अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जाता हैं।
Post a Comment