Basti News: बस्ती जिले के शेखपुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ
बस्ती, 25 मार्च 2025 – बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर स्थित पंचायत भवन, शेखपुरा में ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में महादेवा विधानसभा के विधायक दूधराम ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर ग्रामीण जनता को संबोधित किया और इस तरह के शिविरों की आवश्यकता पर बल दिया। वि. दूधराम ने कहा कि हमको, आपको सबको सबसे पहले स्वास्थ्य पर बल देना चाहिए क्यों कि स्वास्थ्य रहेगा तो धन बल सब कुछ रहेगा।
इस शिविर में एलोपैथ, होम्योपैथ, आयुर्वेद और योग चिकित्सा की टीमें मौजूद रहीं, जिन्होंने लगभग 400 मरीजों की जाँच, इलाज एवं निःशुल्क दवा वितरण किया। होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए डॉ. विनोद मिश्र, आयुर्वेद के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा, एलोपैथ के लिए डॉ. अमरेश प्रताप सिंह एवं डॉ. देवांश चौधरी तथा फार्मासिस्ट अमित मणि सहित कुल चार चिकित्सा टीमों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर के दौरान योग विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को समझाया। इसके साथ ही डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी।
ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभाकर ने कहा, "इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य केवल बीमारियों का इलाज़ करना नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ मिलें। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के अनुरूप है और हम आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे।"
कार्यक्रम में ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी के संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार, राम कृष्ण पटेल, बालकृष्ण पटेल और सहयोगी सदस्य जय प्रकाश और दिलीप वर्मा, विनोद पटेल अंजू पटेल और चांदनी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश और पकड़ी छब्बर के बीडीसी अशफाक अहमद ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी डॉक्टरों, सहयोगी संगठनों और ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।
Post a Comment