Basti News: जनहित किसान पार्टी द्वारा मनाई गई बैरिस्टर शिव दयाल सिंह चौरसिया की जयंती
बस्ती: जनहित किसान पार्टी के तत्वावधान में पिछड़ों के पुरोधा, राज्य सभा सांसद,लोक अदालत के जनक बैरिस्टर शिव दयाल सिंह चौरसिया की जयंती कलेक्ट्रेट कचेहरी प्रांगण बस्ती में जनहित किसान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया तथा एक उपस्थित महानुभावों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जनहित किसान के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामप्रसाद चौरसिया जी ने माननीय शिव दयाल सिंह चौरसिया जी के अधूरे सपनों एवं मिशन विचारधारा को आगे बढ़ाने, सामाजिक न्याय, समानता, किसानों नौजवानों, मजलूमों गरीबों शोषितों वंचितो दलितों के हक एवं अधिकार को दिलाने हेतु दृढ संकल्प लिया।
आज के कार्य क्रम में उपस्थित एडवोकेट लक्ष्मी कांत मौर्य राधेश्याम चौरसिया जनहित किसान पार्टी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार, मयंक चौरसिया एडवोकेट,चौरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश चौरसिया, जिला प्रभारी आलोक कुमार चौरसिया, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया,जय सिंह चौधरी, आनंद किशोर चौरसिया अक्षय कुमार गौतम, इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment