24 C
en

Basti News: जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से खेली होली



बस्ती: जीवीएम कान्वेंट स्कूल में शिक्षकों व बच्चों ने हर्बल गुलाल से होली खेल कर होली का त्यौहार मनाया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने बच्चों के साथ होली खेली साथ बच्चों को होली की जानकारी देते हुए रंगों को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया साथ बच्चों को संबोधित करते हुए होलिका दहन का प्राचीन महत्व बताया I इससे हमें सीख मिलती है कि हम अपने अंदर की बुराइयों को जलाकर जीवन भर सदाचारी बने जिस प्रकार हम एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर इसे प्यार से मनाते हैं उसी प्रकार गुरु की सहायता से ध्यान व अभ्यास द्वारा ज्ञान की सच्ची होली अपने अंदर खेले स्कूल के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने बच्चों को सुरक्षित होली खेलने का आवाहन किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों में मिठाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर राकेश राजेश गिरीश प्रिंस खुशबू आकांक्षा कोमल काजल श्रेया नेल्सन निकिता सावित्री श्रुति आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment