Basti News: बालरोग विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंह श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में दे रहे हैं सेवायें
श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में है बच्चों के इलाज की आधुनिक सुविधायें
बच्चों के इलाज के लिये श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं नामचीन बालरोग विशेषज्ञ
बस्ती को मिला नामचीन एमडी पीडियाट्रिक
बस्ती: कई नामचीन अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में अपनी सेवायें दे चुके प्रख्यात बालरोग विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंह अब श्री कृष्णा मिशन को अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होने अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और प्रबंधन सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर काफी गंभीर है। निश्चित रूप से बस्ती और आसपास के जिलों की जनता के लिये अस्पताल किसी वरदान से कम नही है।
तमाम सुविधाओं के साथ साथ अब बाल रोगों से सम्बन्धित परामर्श, चिकित्सा, सर्जरी, इलाज सब आधुनिक तरीकों में उपलब्ध है। एमडी पीडियाट्रिक डा. सौरम सिंह ने कहा बच्चों के मामले में हॉस्पिटल की सुविधायें और डाक्टर की जानकारी बहुत मायने रखती है। बच्चे स्वयं से कुछ बता नही सकते। डाक्टर को अपने अनुभवों एवं लक्षणों के आधार पर उनका इलाज करना होता है। डा. सौरभ ने कहा जिस प्रकार अस्पताल प्रबंधन का सहयोग मिल रहा है और जिस प्रकार की यहां सुविधायें हैं, किसी को इलाज के लिये लखनऊ रूख करने से पहले एक बार श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल से परामर्श जरूर लेना चाहिये। आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की भी व्यवस्था है।
उन्होने भरोसा दिलाया कि सेवाओं की गुणवत्ता कायम रहेगी और 24 घण्टे सेवायें उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल में एनआईसीयू, पीआईसीयू, वेन्टीलेटर, फोटो थेरेपी वार्मर, सी. पैप, नेबुलाइजेशन आदि सुविधायें पहले से उपलब्ध हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि इस समय मौसम तेजी से बदल रहा है। रात में ठंड लगती है और दिन का मौसम गर्म रहता है। ऐसे में चाइल्ड केयरिंग मदर को चाहिये कि बच्चों को कुछ गर्म कपड़े जरूर पहनायें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर डाक्टर से परामर्श जरूर लें। बच्चों के साथ किसी प्रकार का प्रयोग न करें, डाक्टर के परामर्श से ही दवाइयां दें। हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने कहा कि अस्पताल जिन उद्देश्यों को लेकर स्थापित हुआ था, उन्ही उद्देश्यों पर कायम है। अस्पताल का उद्देश्य धनादोहन नही बल्कि रोगियों और तीमारदरों की संतुष्टि है जिसके लिये लोग अपना शहर छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर लाइनों में धक्के खाते हैं। उन्होने कहा श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में सारी सुविधायें उपलब्ध है और अस्पताल को निरन्तर आधुनिक बनाने की कोशिश जारी है।
Post a Comment