Basti News: बी. डी. ग्लोबल एकेडमी में स्कॉलरशिप हंट परीक्षा 2025 का सफल आयोजन
बस्ती: बी. डी. ग्लोबल एकेडमी, अक्सरा , बेइली, बस्ती में आज 3 मार्च 2025 को स्कॉलरशिप हंट की परीक्षा session 2025, का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष कक्षा 4 से 9 तक के 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस बार खास बात यह रही कि कक्षा 4 के छात्र छात्राओं को पहली बार शामिल किया गया, जिससे छोटे बच्चों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच मिला।
यह परीक्षा सिर्फ एक प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि छात्रों को अपनी प़तिभा को निखारने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है। बी. डी. ग्लोबल एकेडमी विद्यार्थियों के समग्र विकास में विश्वास रखता है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस स्कालरशिप हंट परीक्षा से 50 छात्र छात्राओं को रू5000/- (अधिकतम) तक का लाभ मिलेगा।
बी डी ग्लोबल एकाडेमी अक्सणा, होनहार छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास करते रहता है।
इसके अलावा बी डी ग्लोबल एकाडेमी अपने कक्षा 10 के छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए प्रथम और द्वितीय रैंक पाने वाले छात्रों को कक्षा 11 एवं 12 में क्रमशः 500/- और 400/- रूपए प्रति माह छात्र वृत्ति प्रदान करता है।
सभी प्रतिभागियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
Post a Comment