24 C
en

UP News: बजट प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर- अजय सिंह

बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित- अजय सिंह 





बस्ती: उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े ₹8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये के बजट को प्रस्तुत करने के लिए प्रदेश के  मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज एवं माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
 यह बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है और उत्तर प्रदेश को एक आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अजय सिंह ने इस ऐतिहासिक बजट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 
इसमें सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और रोजगार के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होंगे।
 विधायक ने विशेष रूप से हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस बजट से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों और किसानों की समृद्धि को और अधिक बल मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment