बस्ती के धर्मेंद्र ने दिल्ली हाफ मैराथन में लहराया परचम
बस्ती। अपोलो टायर नई दिल्ली द्वारा आयोजित बीते 23 फरवरी को हाफ मैराथन दौड़ में बस्ती के एमजी ग्रुप के सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले से एकमात्र सदस्य के रूप में प्रतिभाग करते हुए 21.09 किलोमीटर की हाफ मैराथन की दौड़ 2 घंटे 3 मिनट में दौड़कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। धर्मेंद्र कुमार पेशे से शिक्षक हैं वर्तमान में वह सल्टौआ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालेडीहा में कार्यरत हैं। 41 वर्ष की उम्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए धर्मेंद्र ने जनपद का और शिक्षकों का मान बढ़ाया है। धर्मेंद्र के बस्ती पहुंचने पर एमजी ग्रुप के सदस्यों और शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर सम्मानित करके बधाई दिया।
सम्मानित करने व बधाई देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र, विजय यादव, कोच रमेश कुमार, पवन यादव, राम ललित, धर्मेंद्र पाण्डेय, धर्मराज यादव, मनीष कुमार, शिशिर श्रीवास्तव, मनोज यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, सुशील यादव, अर्जुन सिंह यादव, अनूप शुक्ला, बीपी कुशवाहा, संदीप यादव, अशोक चौधरी, मनोज चौरसिया, राजदेव, कमलेश, शैलेन्द्र,गिरजेश चौधरी, आशाराम, राजकुमार मधुकर, बजरंगी लाल,रामभवन यादव, जितेन्द्र, जवाहिर लाल चौधरी, रामजीत यादव, सुशील शामिल रहे।
Post a Comment