मुख्यमंत्री योगी से मिले विनय आर्य और ओम प्रकाश आर्य, दिया महासम्मेलन का निमंत्रण, गुरुकुलों के उत्थान के लिए किया अनुरोध
डेस्क: महर्षि दयानन्द जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के आयोजनों हेतु विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा और ओम प्रकाश आर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ आवास पर भेंटकर उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों का निमंत्रण दिया और प्रदेश में चल रहे वैदिक गुरुकुलों के उत्थान के लिए आवश्यक सहायता करने का भी अनुरोध किया। जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती के जयंती के दो सौ वर्ष पूरे होने और आर्य समाज की स्थापना के 150वें वर्ष के उपलक्ष में विश्वव्यापी आर्य समाज की सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य प्रतिनिधि सभा मुम्बई द्वारा दिनांक 29एवं 30 मार्च को सिडको कनवेंशन सेन्टर वाशी, नवी मुम्बई में वृहद आर्य महासम्मेलन का आयोजन दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के सहयोग से किया गया है। उनके इस महासम्मेल में सम्मिलित होने से आर्य समाज और आर्य वीर दल के सामाजिक सेवा के कार्यों को उच्च चेतना और सम्बल प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने आए महासम्मेलन के सूत्रधार विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने उन्हें विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने सन 1875 में मुंबई के काकड़वाड़ी आर्य समाज की स्थापना की थी और लोगों से वेदों की ओर लौटने का आह्वान किया था तबसे आर्य समाज निरन्तर गुरुकुलों, आर्य वीर दल और अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से समाज से अन्धविश्वास, गुरुडम, पाखण्ड, मद्यपान, बालविवाह को समाज से दूर करने और संस्कारयुक्त शिक्षा, सामाजिक संस्कारों और युवा निर्माण के लिए प्रयासरत है। बताया कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य देश के हर वर्ग को महत्व देते हुए उनको एक सूत्र में पिरोना है ताकि हमारा भारतवर्ष अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त कर सके।
Post a Comment