दबंगों ने पत्रकार व उसके परिजनों पर धारदार हथियार से किया हमला,पत्नी की हालात गम्भीर
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। दबंगों ने पत्रकार अनिल कुमार शुक्ला के घर पर धारदार हथियार से लैस होकर हमला किया और उनके परिवार के सदस्यों को जमकर मारपीट की। इस हमले में पत्रकार की पत्नी की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्रकार अनिल कुमार शुक्ला के अनुसार, रात में तीन लोगों ने उनके घर पर चोरी की और जब उन्होंने विरोध किया, तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। पत्रकार की बेटी के हाथ में चाकू मारा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
हरैया पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
Post a Comment