24 C
en

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आरसेटी में गुरु रविदास जयंती



बस्ती:आज एसबीआई आरसेटी बस्ती में पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरु रविदास जयंती मनाया गया जिसमे आरसेटी निदेशक श्री मृत्युञ्जय मिश्रा जी एवम ग्राम प्रधान रामपुर श्री रामसूरत जी ने गुरु रविदास जी को पुष्प अर्पित किए  , इस अवसर पर निदेशक महोदय ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी समता एवं समानता के प्रतीक थे एवं रविदास की के दोहे को भी याद करते हुए कहा  कि “ऐसा चाहूं राज में मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े सब संग बसे, रविदास रहे प्रसन्न”. उनका मानना था कि "मन चंगा तो कठौती में गंगा".। इस मौके पर आरसेटी के सभी सदस्य एवम सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment