24 C
en

Basti UP: टाटा मोटर्स द्वारा विशाल दंगल का आयोजन, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव-पेंच



पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ


बस्ती। टाटा मोटर्स कामर्शियल वाहनों के बस्ती मंडल के विक्रेता, एस पी आटोव्हील्स, बस्ती द्वारा दूसरे वर्ष बाबा जगेश्वर नाथ शिव मंदिर, तिलकपुर में शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को श्री शिव मंदिर तिलकपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय स्तर की टाटा महायोद्धा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, खजनी, दिल्ली, पठानकोट, नंदनीनगर, कानपुर, जम्मू, गोरखपुर के महिला व पुरूष 100 से अधिक पहलवान आएं और 45 कुश्तियां हुई।
विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को टाटा मोटर्स, एस पी आटोव्हील्स की ओर से सम्मानित किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू इस महादंगल का शुभारंभ पूर्व सांसद, हरीश द्विवेदी प्रभारी असम राज्य के द्वारा जनपद के विभिन्न समाजसेवियों की उपस्थिति में महाबली हनुमानजी की पूजा अर्चना कर व खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर के हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ी के महंत पूज्य श्री संजय दास जी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एरिया मैनेजर त्रिपुरारी सिंह रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में मा० हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।
उन्होने कहा यह आयोजन बस्ती मंडल का सबसे बड़ा आयोजन है, इससे इस भारतीय खेल को मजबूती मिलेगी।
एस पी आटोव्हील्स के निदेशक आशीष दूबे व डॉ रोहन दूबे ने कई राज्यों से आये पहलवानों व कार्यक्रम में आये अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
मेला परिसर में आयोजित इस दंगल में करीब पांच घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया। स्व ब्रह्मदेव मिश्र व रामनारायण मिश्र पहलवान खजनी गोरखपुर के गुरु गिरिवर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व खेल संघ के संयोजन में आये पहलवानों के दंगल की प्रथम कुश्ती आकाश तिवारी कौशाम्बी व जितेंद्र यादव पहलवान महराजगंज के बीच रही जो बराबर पर समाप्त हुई। अंतराष्ट्रीय पहलवान विक्रम यादव फिरोजाबाद व शिवानन्द यादव संतकबीरनगर के बीच की कुश्ती बराबरी पर रही। 
ज्ञान सिंह यादव पहलवान खजनी अखाड़ा व बंटी पहलवान जम्मू के बीच रही जिसमे ज्ञान सिंह यादव विजेता रहे। अगली कुश्ती शनि खजनी व नीतेश महराजगंज जिसमें शनि विजयी रहे। भोलू नंदनी नगर व अनिल पहलवान गोरखपुर पहलवान के बीच में हुई जिसमे भोलू विजेता रहे। महिला पहलवानों की कुश्ती में दिल्ली की जीविशा ने कानपुर की ज्योति को पटखनी दी। अनीता हरियाणा और कल्पना बनारस के बीच हुई कुश्ती में अनीता ने कल्पना को पटखनी दी।
एशिया चैम्पियन सौरभ कुमार और अमन पठानकोट के बीच हुई कुश्ती रोमांचक रही जिसमें सौरभ कुमार विजयी रहे। 
विजेता पहलवानों को एस पी ऑटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
दर्शकों की भारी भीड़ ने पहलवानों का खूब मनोबल बढ़ाया।
 कुश्ती के मुकाबले को देखने के लिए सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर जिलों से भी लोग पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मदेव यादव देवा, ब्लाक प्रमुख सलतौवा दुष्यंत विक्रम सिंह, तहसीलदार हरैया अभय राज व नायब तहसीलदार रवि राज, राणा दिनेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष नगर रवींद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, कर्नल के सी मिश्र, कैलाश नाथ दूबे, सुशील मिश्र, अनुराग शुक्ल, प्रदीप दूबे, विनोद दूबे, राजा राम तिवारी, बुद्धिसागर दूबे, सच्चिदानंद मिश्र प्रधान तिलकपुर, गिरिजेश, सुनील यादव जी, सोनू यादव, राहुल यादव, बृजेंद्र मिश्र, सुभाष मिश्र, रवीन्द्र मिश्र, नरेंद्र तिवारी, शिव श्याम चौधरी प्रधान गोटवा, डॉ वी के वर्मा, सहदेव दूबे, विशम्भर नाथ शुक्ल, ओम प्रकाश दूबे, आदि बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment