Basti News: जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह सम्पन्न
बस्ती: इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह जी वी एम कान्वेंट स्कूल में बड़े ही उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया यह कार्यक्रम विद्यालय के कक्षा 11 के बच्चों द्वारा आयोजित कराया गया बच्चों ने अपने सीनियर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया एक विशाल केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया विद्यालय के प्रबंधक सी संतोष सिंह जी ने इंटरमीडिएट के बच्चों को उनके परीक्षा में सफलता के लिए कुछ मंत्र दिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद दिया इसके पश्चात विद्यालय के अध्यापक राकेश श्रीवास्तव जी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाले बच्चों में अंशिका,रोशनी, अदिति, नित्या आरुषि शैलजा वंशिका अप्सरा प्रांजल, तन्मय, अजहरुद्दीन,हमजा, एहतशाम मुख्य रहे कार्यक्रम का संचालन यश दुबे एवं सानिया ने सफलतापूर्वक किया।
Post a Comment