Basti News: महाशिवरात्रि पर जागेश्वर धाम में होगा टाटा योद्धा महादंगल
बस्ती। एस पी ऑटोव्हील्स व टाटा मोटर्स के सहयोग से आयोजित महायोद्धा दंगल को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता डॉ रोहन दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर तिलकपुर में स्थित प्रमुख आस्थाधाम बाबा जागेश्वर नाथ शिव मन्दिर के विशाल मेला परिसर मे 26 फरवरी को एस पी ऑटोव्हील्स प्रा लि, टाटा मोटर्स के सौजन्य से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होना है। जिसे लेकर आयोजकों ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। प्रशासन भी व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहा है।
26 फरवरी को होने वाले विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि असम प्रभारी भाजपा हरीश दूबे जी द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे जी की विशेष उपस्थिति रहेगी।
इस कुश्ती दंगल आयोजन की अध्यक्षता श्री संजय दास जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या करेंगे।
महा योद्धा दंगल में पहलवान सौरभ कुमार एशिया चैंपियन, भारत केसरी शनिराज सिंह, राष्ट्रीय पहलवान ज्ञान सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, अयोध्या, खजनी के पहलवान दंगल में सम्मिलित होंगे। एस पी ऑटोव्हील्स के निदेशक आशीष दूबे के निर्देशन में हो रहे इस कुश्ती दंगल के विषय मे बताते हुए डॉ रोहन दूबे ने कहा कि इस वर्ष आयोजन को वृहद रूप दिया गया है शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से दंगल कराने के लिए एक बड़ी टीम कार्य कर रही है।
डॉ रोहन दूबे ने बताया पिछले वर्ष से अधिक बड़ा होगा यह दंगल, उन्होंने कहा कि श्री ब्रह्मदेव कुश्ती आखाड़े खजनी के निर्देशन में हो रहा यह आयोजन बड़ा ही रोमांचकारी होगा। इस महा दंगल में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती लड़ने वाले पुरुष व महिला पहलवान आ रहे हैं।
इस बार अधिक लोगों को बैठने के लिये कुर्सी और पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। यहां दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित राजस्थान के जाने-माने पहलवान भाग लेंगे और अपना दम-खम दिखाएंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर वी के वर्मा, पंकज त्रिपाठी, भोलानाथ चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment