Basti News: माटी संस्था एवं एनएचपीसी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कक डीएम ने किया शुभारंभ
माटी संस्था एवं एनएचपीसी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 410 मरीजों को दवा व इलाज
पूरे जनपद में पाँच शिविरों में एम्स, आर्मी, मेदांता जैसे अस्पतालों के विशेषज्ञों द्वारा निशुक्ल चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण
बस्ती: स्वस्थ नागरिक उन्नत राष्ट्र का प्रतीक है, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। ये बस्ती के लिए सौभाग्य की बात है कि माटी और एनएचपीसी ने इस दिशा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के रूप में महत्वपूर्ण पहल की। उक्त बातें डीएम बस्ती रवीश गुप्ता ने आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉन वास्को स्कूल में शिविर के उद्घाटन में कही। उन्होंने आगे बताया कि ये कैम्प अगले दो दिन तक जनपद के चार प्रमुख स्थानों पर जारी रहेगा जिसमें सावित्री विद्या विहार भानपुर, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली, एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट हरैया और सूर्य बक्श पाल इंटर कालेज बनकटी शामिल है। उन्होंने ने कहा कि बस्ती की धरती पर बड़े बड़े संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ डाक्टर आए हुए हैं बस्ती वासियों को इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
ज्ञात हो कि इन शिविरों में एम्स दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सत्संगी (एम्स, दिल्ली) बाल रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल आराधना द्विवेदी (आर्मी कमांड हॉस्पिटल, पुणे), चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद मिनहाजुद्दीन (डायरेक्टर अल- शिफा हॉस्पिटल, दिल्ली), मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष सिंह, मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र नागर (चेयरमैन, डाइबिटीज स्कूल, अहमदाबाद), हड्डी रोग विशेषज्ञ ले. कर्नल डॉ. संदीप दुबे (आर्मी बेस हॉस्पिटल, दिल्ली), सांस संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर विजय शर्मा (मेदांता, गुड़गांव) आदि जैसे अन्य बड़े चिकित्सकों की मौजूदगी रहेगी।
इस कार्यक्रम में एनएचपीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे कुंदन कुमार ने कहा कि एनएचपीसी और माटी द्वारा आयोजित इस शिविर का लक्ष्य जनसेवा तथा विकसित एवं स्वस्थ भारत के निमार्ण में योगदान देना है।
माटी संयोजक आसिफ़ आज़मी ने विस्तार पूर्वक माटी की योजनाएँ बताते हुए कहा कि माटी का उद्देश्य पूर्वांचल में रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा की उन्नति को नये आयाम देना है इस शिविर का आयोजन भी उसी का भाग है।
बाल रोग विशेषज्ञ ले० कर्नल आराधना द्विवेदी ने बीमारियों से बचाव के कई गुर भी बताए, उन्होंने विशेष कर महिलाओं से अच्छा खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की और सादा और पौष्टिक आहार के साथ नियमित व्यायाम का भी सुझाव भी दिया।
Post a Comment