Basti News: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने रचा इतिहास, जेई मेन्स में सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय का बढ़ाया मान
बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के होनहारों ने जेई मेन्स वर्ष 24-25 में सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया।
जिस उम्र में बच्चे खेलने कूदने में मन लगाते हैं उसी उम्र में मेधावी बच्चों अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में लगे हैं।
इन छात्रों ने साबित कर दिया कि यदि यदि सिद्धत के साथ लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया जाए तो सफलता स्वतः आपके कदम चूमेगी।
प्रवन्धक जेपी सिंह एवं गोपाल त्रिपाठी ने मेघावी छात्रों को तिलक लगाकर माल्यर्पण करउन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह छात्र आने वाले समय मे विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करेंगे।
बताते चले कि दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 12वी कक्षा में 73 में से 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए तो वही 10वी कक्षा के 92 छात्रों में से 38 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। वही जेईमेन्स में हर्षित राज - 98.5 प्रतिशत, वैभव वर्मा - 98.5 प्रतिशत, हर्ष- 98 प्रतिशत फिरदौस बेगम - 98.5 प्रतिशत, रजत पटेल - 97.8 प्रतिशत, सूर्यांश -95.81 प्रतिशत, श्रेया सिंह - 95.14 प्रतिशत श्रेया - 95 प्रतिशत, मानसी पाल - 94 प्रतिशत, कीर्ति विक्रम - 93.76 प्रतिशत,आर्यन वैश्य - 93.57 प्रतिशत, अनूप चौधरी - 92.4 प्रतिशत, यश प्रताप सिंह - 91.5 प्रतिशत,ऋचीक त्रिपाठी - 90.6प्रतिशत, शिखर चौहान - 89.8 प्रतिशत, शशांक शेखर - 88 प्रतिशत,पु्नीत पांडेय - 88प्रतिशत, दुगेंश चौधरी -88 प्रतिशत
लक्ष्य मिश्रा - 82 प्रतिशत,सूर्यांश गोंड - 80 प्रतिशत प्राप्त किए।
प्रवन्धक जेपी सिंह ने बताया कि इस विद्यालय से 9 छात्रो को डीयू एवं 5 छात्रों को एमयू व एक छात्र ने एनडीए परीक्षा पास की है। इसके साथ ही एक छात्र सीएपीएफ एआईआर रैंक हासिल कर सहायक कमांडेंट के रूप में नियुक्त हुआ।
उन्होंने कहा सफलता यदि संसाधन के अभाव में, संघर्ष करते हुए मिली हो तो उसे चखने का मजा दोगुना हो जाता है साथ ही साथ एक स्वयं में विश्वाश जागृत करती है । एक किसान को अपने लहलहाते हुए खेतों को देखकर जो अभिन्न अद्वितीय अनुभूति होती है ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक को अपने विद्यार्थी के सफलता पर खुशी होती है
प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को उनके रुचि के हिसाब से उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए प्रबन्ध तंत्र छात्रों के उत्कृष्ट शिक्षण के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है जिससे बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर विद्यालय अनूप पाण्डेय, प्रशांत त्रिपाठी,वेद प्रकाश सिंह ,अमर वाधवानी ,कैप्टन गणेश राम ,दिनेश त्रिपाठी राजेश टांडी प्रमोद गुप्ता दिनेश यादव, पूर्णिमा मिश्रा हर्षिता पाण्डेय, दिव्या त्रिपाठी, वंदना पाण्डेय, रेनू पाण्डेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने भी विद्यालय के होनहारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Post a Comment