24 C
en

Basti News:फीनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर की नई शाखा का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ, बच्चों ने प्रस्तुतियों ने मन मोहा



बस्ती: फीनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर की नई शाखा दुधौरा निकट कैली अस्पताल का सत्र वार्षिक समारोह के भव्य शुभारंभ आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया। वार्षिक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनंदन पुलिस अधीक्षक बस्ती ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  उसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने सुंदर गणेश वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके पश्चात रघुवंशमणि त्रिपाठी प्रवक्ता किसान डिग्री कॉलेज बस्ती व महेंद्र नाथ यादव विधायक बस्ती सदर ने अपने ओजस्वी ज्ञानवर्धक संबोधन से बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया बीच बीच में बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम में अभिभावक एवं अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में रचना यादव, रेखा विशनानी, जया विशनानी, आशा विशनानी, संयोजक विनायक जायसवाल, प्रधानाचार्या डॉ० कुशा जायसवाल, निमित विशनानी, जानवी, निकिता, जे डी यादव, नीलेश पांडे, प्रतिभा, साक्षी, अर्पिता, अर्चिता, सरिता, सुनीता, गायत्री, नैन्सी, साइका आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद के महत्व को भी महत्वपूर्ण बताया क्यों कि इससे बच्चों का शारीरिक विकास एवं उनके अंदर टीम भावना विकसित होती हैं। प्रोफेसर रघुवंश मणि त्रिपाठी ने विद्यालय के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए, बच्चों को आज के परिवेश में शिक्षा के साथ साथ संस्कार के महत्ता को बताया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment