Basti News: पं० चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इ० का० एवं रिपब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का उत्सव
बस्ती: आज पं० चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इ० का० एवं रिपब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। आज प्रात: से ही बच्चों व अभिभावकों में इस बसतोत्सन को लेकर काफी उत्साह दिखा। बसंतोत्सव का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने अभिभावकों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीी तदो परांत स्वागत गीत, नटखट- नटखट जमुना के तट, झूम बराबर ओम शांति ओम, शुभदिन आयो, ढोल बाजे, स्कूल नहीं जाना, ढोल बाजे, बेटी हमारी अनमोल लेजी सांग आदि गानो पर बच्चों की प्रस्तुति देखकर दर्शको अभिभावको ने खूब तालिया बाजाई । कार्यक्रम में, श्रुति, प्रथमेश, शुभम प्रजापति, अदिति, प्रशांत, कुमार विश्वास, अखिल आराध्या मिला, आकृति ओझा, धर्म जीत, शाद खान, शान खान, अंकुश आदि बच्चों ने भाग लिया।
इसी कार्यक्रम में विद्यालय ने अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियो को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में शैक्षिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी होता है।
और इसके लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। बसंत पंचमी के अवसर पर इस पूरे सप्ताह बच्चो का प्रवेश बिना किसी प्रवेश शुल्क के होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्र, रमेश उपाध्याय, प्रेमसागर, लक्ष्मी, दिव्या ,प्रशांत, साधना आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment