Basti News: धूमधाम से मनाया गया आर0 सी0 सी0 पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
बस्ती: आर0 सी0 सी0 पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ शैलेश चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस वर्ष वार्षिक उत्सव का थीम दर्पण रखा गया है जिसका अर्थ आत्म अवलोकन से लिया गया है । कार्यक्रम की रूप रेखा विजय प्रकाश चौधरी तथा अमित शर्मा के द्वारा तैयार किया गया जो बहुत ही प्रासंगिक रहा। कार्यक्रम में सभी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ज्यादातर अभिभावकों ने अपनी गरिममयी उपस्थित के साथ बच्चों उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में गणेश वंदना ,तेरी उंगली पकड़ कर , बापू सेहत के लिए ,शुभ दिन आयो रे, हॉरर डांस आदि प्रमुख रहा कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष पांडेय तथा सकीना बानो के संरक्षण में हर्षित यादव अविरल शुक्ला, स्नेहा पटेल आयुषी, अदिति, सोनाली अमितेश, गरिमा ,खुशी, नैनसी आदि बच्चों ने संभाली।
कार्यक्रम में सौम्या, आशी, संध्या, नैन्शी, दियांश पटेल, आराध्या पटेल, रेयांश, शाशवत जियांशी, महिमा, आरजू, राधिका, खुशी, मीनाक्षी, सत्यम, अंजली, महिमा, प्रिया , शिवम्, अस्मिता, विभा, दीपक , आदि प्रमुख बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाया इसी क्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अविरल शुक्ला जो 11वीं के विद्यार्थी है प्रबंधक शैलेश चौधरी के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावको से प्रश्न भी पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले अभिभावक को सम्मानित किया गया। जिसमें आर्यन चतुर्वेदी के अभिभावक राकेश चतुर्वेदी तथा आयुषी वर्मा के अभिभावक श्रीमती विजय लक्ष्मी इत्यादि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय के० डी ० यादव, चंद्रभान चौधरी, अरविंदर,राज शुक्ला,जी०सी चौधरी, रजनीश वरुण, रश्मि सिंह, सकीना बानो ,हिमांशी , अर्चना, अखिलेश यादव,अर्जुन वरनवाल, अंशिका पाण्डेय ,महेश पाण्डेय आदि अध्यापकों को जाता है। कार्यक्रम का समापन विजय प्रकाश चौधरी के द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ।
Post a Comment