Basti News: आर0 सी0 सी0 पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का हुआ आयोजन,प्रबन्धक शैलेश चौधरी ने छात्रों को दी अग्रिम शुभकामनाएं
बस्ती: आर0 सी0 सी0 पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वी के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ इस अवसर स्कूल प्रबंधक शैलेश चौधरी, उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। बच्चों ने विगत कई वर्षो के विद्यालय से लगाव को अपने अपने कविता ,भाषण,गीत आदि के माध्यम से व्यक्त किया तथा सभी बच्चों ने विद्यालय के प्रति अपनी लगाव व निष्ठा तथा समर्पण का अनूठा उदाहरण दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक शैलेश चौधरी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहते हुए नियमित व सुनियोजित ढंग से पढाई करने की सलाह दी उन्होने बच्चों को समझाया कि यदि आप लक्ष्य के प्रति समर्पित है तो परिणााम अवश्य मिलेगा। रवि त्रिपाठी को मिस्टर फेयरवेल तथा खुशी वर्मा को मिसेज फेयरवेल चुना गया रवि प्रताप कौशल, उत्कर्ष पाण्डेय, शिवेंद्र पटेल, राजकुमार शुक्ल, रश्मि सिंह अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भी अपने अपने विचारो को साझा किया तथा भय मुक्त होकर परीक्षा देने की सलाह दी । बच्चों ने भी शिक्षको तथा स्कूल के प्रति अपने प्रेम व लगाव को जाहिर किया कार्यक्रम ही भावनात्मक विचारों से ओत प्रोत रहा।
Post a Comment