24 C
en

Ballia: अवलेश सिंह के नाती के मुण्डन में सांसद विधायक व नेताओं का लगा जमावड़ा



बलिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह के नाती के मुण्डन के अवसर पर उनके गांव गंगहरा में बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री, नेताओं तथा अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा। मुण्डन को लेकर गंगहरा गांव में दोपहर 1 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, जहां लोकप्रिय भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और विशाल गगन ने अपना जलवा दिखाया साथ ही भोज की भी व्यवस्था की गयी थी. अनुमान के अनुसार इस मुण्डन भोज में लगभग पाँच हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था. कार्यक्रम में आने वाले प्रमुख लोगों में सांसद सनातन पांडेय जी,पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी विधायक संग्राम यादव, समाजवादी पार्टी के गोड़ सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोड़ , जिला महासचिव बीरबल राम,नगर पालिका बलिया के पूर्व चेयरमेन लक्ष्मण गुप्ता,नगर पंचायत सहतवार के चेयरमैन सरिता सिंह, बासडीह के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह गुड्डू, ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव सजपा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,बलिया सदर के समाजवादी पार्टी के नेता अनिल राय विकेश सिंह सोनू साथी रामजी गुप्ता आदि कई अन्य लोग शामिल रहे. इधर, कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी विधि व्यवस्था को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी थी।
Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment