मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की चल रही मंडल स्तरीय ई.एम.टी. ट्रेनिंग का किया गया औचक निरीक्षण
बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला बस्ती की 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों को मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण द्वारा जिला महिला अस्पताल बस्ती पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। मंगलवार को ट्रेनिंग के दूसरे दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती द्वारा ट्रेनिंग का औचक निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस. दुबे द्वारा 108 एवं 102 पर काम करने वाले कर्मचारियों के कार्य कौशल की जानकारी ली। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान सीएमओ सर ने गर्भवती औरतों और नवजात शिशुओं को रेफर केस में अच्छे से देखभाल करते हुए अस्पताल पहुंचाएं,साथ ही अस्पताल पर डॉक्टर को पेशेंट की रास्ते में हुई गतिविधियों तथा किए हुए प्राथमिक उपचार के बारे में सही जानकारी दें। आरटीए केस ( एक्सीडेंटल केस) के दौरान अपने एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम सही रखें और मरीज के पास सही समय पर पहुंचे। हेड इंजरी में पेशेंट को किस तरीके से सही पोजीशन और साथ ही अगर उल्टी हो गई हो तो एयरवे को सक्शन उपकरण के माध्यम से कैसे साफ करें और मेंटेन करें, इन सब बातों पर विशेष चर्चा की हुई।
प्रोग्राम मैनेजर बस्ती राजन विश्वकर्मा ने बताया कि सीएमओ सर द्वारा बताए गए बिंदुओं पर ट्रेनिंग के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रेनिंग में अलग-अलग जनपद बस्ती ,सिद्धार्थ नगर ,संत कबीर नगर एवं महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो की एंबुलेंस के ई.एम.टी. द्वारा किए गए सराहनीय कार्य प्रोत्साहित भी किया गया। उनके कार्य की सराहना और प्रशंसा की गई और यह भी बताया कि आप सभी इसी तरह लगन और समझदारी के साथ काम करते रहें। इस मौके पर ट्रेनर आलोक त्रिपाठी, प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष,राधेश्याम एवं क्वालिटी इंस्पेक्टर अमित यादव मौजूद रहे।
Post a Comment