UP News: हरैया विधायक अजय सिंह नेमहाकुंभ हेतु 22 बसों को घघौआ से हरी झंडी दिखाकर एक साथ किया रवाना
बस्ती: हरैया विधायक अजय सिंह ने महाकुंभ को लेकर एक अनोखा प्रयास शुरू किया है। हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने निधि से हरैया विधानसभा के साथ जिले के तमाम ब्लॉकों से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई है।
विधायक ने क्षेत्र के तमाम लोगों के मौजूदगी में 22 बसों को घघौआ से हरी झंडी दिखाकर एक साथ रवाना किया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बसें तीर्थ यात्रियों को उपयोगी सामानों को लेकर महाकुंभ में प्रयागराज जाएंगी जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के पश्चात वापस अयोध्या दर्शन कराते हुये उनके गंतव्य तक भी पहुंचाएंगी। यह सिलसिला आखिरी स्नान शिवरात्रि तक लगातार जारी रहेगा। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क महाकुंभ की यात्रा करने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । जिससे लोगों को तमाम व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा सके। विधायक की तरफ से लोगों के जाने के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था के साथ उनके रहने खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निः शुल्क कराई गई है। इसके अलावा विधायक अजय सिंह ने कहा कि आज युवा दिवस होने के नाते 20 जनवरी से नौजवानों को सनातन संस्कृति से परिचित कराने के लिए आगामी 20 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि उन्हें महाकुंभ ले जाकर भारतीय सनातन संस्कृति से परिचित कराया जाए जिससे एक अच्छे के निर्माण में सहायता मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्रा, अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह विनोद गुप्ता निर्मल सिंह दुर्गेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment