24 C
en

समय से तैयारी करें, तो सफलता कदम चूमेगी : राम सिंह

 विद्या मन्दिर रामबाग में मेधा अलंकरण समारोह सम्पन्न

  


बस्ती:   प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ विद्यालय रामबाग - बस्ती द्वारा आयोजित मेधा अलंकरण समारोह में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक मा. राम सिंह जी रहे।


    इस अवसर पर मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख मा. सुशील जी, विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के जिला प्रचारक मा० अजीत जी, सरस्वती शिक्षा परिषद की सह मंत्री वह विद्यालय प्रबन्ध समिति की सदस्या श्रीमती पद्मजा उपाध्याय व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री दिनेश पाल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर, रामबाग के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी सहित विशिष्टजन एवं पुरस्कृत भैया-बहन व उनके अभिभावक सहित विद्यालय के भैया-बहन उपस्थित रहे।


     विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया एवं अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिह्न से उनका स्वागत किया गया और उन्होंने अपनी प्रास्ताविकी में कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ, जिसमें कक्षा दशम एवं द्वादश के 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त 75 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स बालक बालिकाओं को स्मृति चिह्न एवं टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही टॉपर्स के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया।



    मुख्य अतिथि शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह ने सभी छात्रों को मन लगाकर परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि अभी से तैयारी की जाए, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में हाई स्कूल टॉप करने वाले छात्रों की आगे की पढ़ाई विद्यालय में नि:शुल्क होगी।  इसी प्रकार इंटरमीडिएट टॉप करने वाले छात्रों के भाई बहनों को भी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।


  कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख सुशील जी ने भी भैया -बहनों कोअपना आशीर्वचन प्रदान किया। आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंध  समिति के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment