24 C
en

सीएचसी के स्थानांतरण की सूचना पर बिफरे वार्ड सभासद,सौंपा ज्ञापन

 वकील अहमद सिद्दीकी

 


 बनकटी बस्ती: बनकटी ब्लॉक मुख्यालय के निकट संचालित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशासनिक एवं वित्तीय सुविधाओं को अन्यत्र ले जाने का विरोध शुरू हो गया है। बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल के निर्देश पर गुरुवार को सीएचसी स्थानांतरण की सूचना से नाराज सभासदों ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार को सौंपा । जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में लिखा कि पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर के नाथनगर से बस्ती जिला मुख्यालय के बीच महज बनकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है जोकि करीब 25 किलो मीटर परिक्षेत्र से दर्जनों गाँव के करीब दो लाख की जनसंख्या के इलाज का जिम्मा संभाल रहा है तथा ब्लॉक मुख्यालय के बगल स्थापित रहने के कारण क्षेत्र की करीब दो सौ आशा बहुओं की मीटिंग हेतु पहुंचने में सुविधा तथा जन्म प्रमाण पत्र आदि योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होती है तथा 24 घण्टे एम्बुलेंस की उपलब्धता रहती है । इं. अरविंद पाल ने कहा कि करीब पांच दशकों से अस्पताल यहां संचालित हो रहा है जहां नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के अतिरिक्त बनकटी व कुदरहा क्षेत्र के बानपुर,पसड़ा, कचनी,घुकसा,भोगीपुर,बिरतिया,अमोढ़वा,अछती,सिसई बाबू,कराहपिठिया,खमोखर,पक्कवा बाजार,हिनौता,बरहुआँ,खोरिया,गंगौरी, गंगौरा,डिवहारी,अहिरौली, गोविंदपुर,इटहर,देवकुंडा,कोरऊ,डेल्हापार,सूरापार,नेवारी,बाघापार,महथा,खरका,खैराटी,अजमतपुर, सिध्दनाथ,रौतापार,जनजनकला,लोईयाभारी, नडारे,अमईपार आदि दर्जनों गांव के लोग इलाज कराने पहुंचते हैं तथा प्रसूताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करना पड़ता है । सीएचसी अस्पताल के मुंडेरवा स्थानांतरण से क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा/योजनाओं का लाभ पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा, भौगोलिक दृष्टिकोण से भी मुंडेरवा बनकटी विकास क्षेत्र के उत्तरी क्षोर पर स्थित है जहाँ आशा बहुओं को आवागमन करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । ज्ञापन देने वालों में सभासद बाबूराम चौधरी,दिनेश चौधरी,श्याम सुंदर चौधरी,ऋषिराज मुनि सहित मोहम्मद वसीम, साधुशरण,बृजेश यादव,संजू चौधरी,वीरेंद्र गुप्ता,सुभाष शर्मा,मोहम्मद हफीज,कौशल चौधरी,नवीन पाल,विनोद यादव,बंटी पांडेय तथा अतुल पाल,आदित्य पाल,नितेश पाल,संजय गौतम आदि मौजूद रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment