24 C
en

कुंभ तीथ यात्रियों के लिये बस्ती में बना अस्थायी रोडवेज

 


बस्ती। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे महाकुम्भ के दृष्टिगत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर बस्ती के फुटहिया चौकी के निकट महाकुम्भ मेले में यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित परिवहन यात्रा हेतु एक अस्थायी बस अड्डे का निर्माण किया गया है। इसमें जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महिला एवं पुरूषों के लिए अलग अलग रैन बसेरा, शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा कैम्प एवं सामूहिक प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गयी है। 


इसके साथ ही प्राइवेट बसें चौबीस घण्टे श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने हेतु खड़ी रहेंगी। इसी क्रम में प्राइवेट बस वाहन के स्वामियों से अपील किया कि जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने हेतु फुटहिया चौकी के निकट बनाये गये अस्थायी बस अड्डे से अपने वाहन का संचालन करें। साथ ही यदि वाहनो के प्रपत्र अपूर्ण हैं तो कार्यालय में उपस्थित होकर प्रपत्रों को पूर्ण करा लें, एवं जनपद प्रयागराज जाने व आने की अस्थायी परमिट भी प्राप्त कर लें। अस्थायी परमिट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय में एक अतिरिक्त काउण्टर स्थापित किया गया है, जिससे सम्पर्क कर वाहन का अस्थायी परमिट बनवा सकते हैं। जनपद के समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि प्राथमिकता के आधार पर रोडवेज से चलने वाली परिवहन निगम की बसों अथवा जिला प्रशासन की ओर से फुटहिया चौकी के निकट स्थापित किये गये अस्थायी बस अड्डे से सुखद एवं सुगम यात्रा करें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment