24 C
en

होम्योपैथिक चिकित्सा का नया केंद्र डॉ बत्रा होम्यो क्लीनिक



बस्ती। जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 3 के सामने शनिवार को डॉ. बत्रा होम्योपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ मोमेंटम निदेशक संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि होमियोपैथी एक अस्थाई इलाज प्रक्रिया है, जिस तरह से आज के समय में लोग अलग अलग बीमारियों ग्रसित हो रहे हैं। और एलोपैथ की दावा खाकर खुद साइड इफेक्ट हो रहे हैं, ऐसे में होमियो पैथिक एक अच्छा विकल्प होगा। उद्घाटन अवसर पर समीर दास, कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका परिषद बस्ती उदय भान, सुनील, कैलाश, केएन गुप्ता, विवेक वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, डॉ दिलीप मौर्य, डॉ सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment