24 C
en

Basti News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बड़ेवन चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

बस्ती: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बड़ेवन चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान, बिना हेलमेट और सीटबेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उनसे यह अनुरोध किया गया कि घर पर उनके बच्चे उनका इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वे बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं।


इस अभियान के दौरान, हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों को पुष्प की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रत्येक वाहन चालक से अनुरोध किया गया कि वे अपने आस-पास रहने वाले कम से कम 05 व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। 


शहर के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी पैम्फ्लेट/लीफलेट वितरण किया गया। इस दौरान फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बस्ती, अवधेश तिवारी उपनिरीक्षक यातायात बस्ती तथा परिवहन विभाग व यातायात विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment