24 C
en

Ballia: शहर के सुंदरीकरण को लेकर कल होगी बैठक, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

कल जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में शाम 3:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका बलिया को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने एवं नगर पालिका बलिया के सुंदरीकरण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं प्रमुख व्यापारियों की बैठक आहुति गई है ।इस बैठक में नगर पालिका बलिया को जाम से मुक्ति दिलाने एवं प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण की दिशा में कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।इस बैठक मे निम्न कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी------
(1)दुकानदार किस प्रकार दुकानों को लगाए ताकि जाम की समस्या न हो। 
(2)अवैध अतिक्रमण हटवाने में व्यापारियों का अपेक्षित सहयोग 
(3)प्रमुख मार्ग का चौड़ीकरण और निर्माण ताकि आवागमन बाधित ना  हो 
(4)नवीन और वैकल्पिक मार्गों का चिह्नीकरण और निर्माण 
(5)प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण 
(6)स्ट्रीट वेंडर और छोटे दुकानदारों को स्थल चिन्हित करना 
(7)पार्किंग स्थल का चिन्हांकन और विकास
(8)  ट्रैफिक लाइट, यातायात पुलिस आदि का प्रमुख  व्यस्ततम स्थलों पर उपयोग।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment